एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी में ‘बी.टेक के बाद करियर’ पर विशेष व्याख्यान

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद। एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने छात्रों के करियर मार्गदर्शन के लिए ‘बी.टेक के बाद करियर’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। इस व्याख्यान का संचालन T.I.M.E. गाजियाबाद की विशेषज्ञ वक्ता स्वंती श्री ने किया, जिन्होंने छात्रों को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के प्रभावी माध्यमों पर मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहायक प्रोफेसर रोहित राणा और राजेंद्र राजौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने पर जोर
स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की निदेशक प्रो. (डॉ.) मोनिका सेंगर ने बताया कि इस व्याख्यान का उद्देश्य छात्रों को बी.टेक के बाद उच्च शिक्षा और करियर के सही विकल्प चुनने में मदद करना है।

तकनीकी शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा
एसडीजीआई के चांसलर महेंद्र अग्रवाल के अनुसार, ऐसे व्याख्यान छात्रों को नवीनतम तकनीकी प्रगति की समझ विकसित करने में मदद करते हैं। कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रसन्नजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों को उच्च शिक्षा और आईटी उद्योग के नवीनतम रुझानों से अवगत कराती हैं।

रजिस्ट्रार डॉ. राजीव रतन ने छात्रों को इस तरह के तकनीकी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन फीडबैक सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों को नवाचार और अनुसंधान को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *