लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
लोनी / गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम नोएडा के पदाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भनेड़ा खुर्द लोनी में पढ़ने वाले बच्चों को बैठने के लिए बेंच एवं छत के पंखे भेंट किये । इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति भनेड़ा खुर्द व प्रधानाध्यापक ने भी सैनिकों को बुके भेंट कर व शाल उढाकर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम के प्रबंध निदेशक मेजर जनरल शरद विक्रम सिंह लखनऊ, सहायक महाप्रबंधक संचालन कमांडर आरके करौली के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम नोएडा द्वारा प्राथमिक विद्यालय भनेडा खुर्द में पढ़ने वाले बच्चों के बैठने के लिए बेंच व छत के पंखे भेंट किये। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानध्यापक मनोज कुमार डागर, ग्राम प्रधान पति मदनपाल एवं समस्त स्टाफ ने सैनिकों को बुके भेंट कर व शाल उढाकर सम्मानित किया।
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार डागर ने इस अवसर पर सैनिकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि, मैं देश के सैनिकों को अपना आदर्श मानता हूं यह मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि,देश के सैनिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भेंट लेकर आए हैं ,जिनका में सदा आभारी रहूंगा। कैप्टन तेज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, केंद्र सरकार की पॉलिसी है कि, जो भी निगम को बेनिफिट मिलता है,उसका 2% उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम की समिति ,अच्छे कार्यों में खर्च करती है जिससे गरीब बच्चों एवं परिवारों की मदद हो सके । कैप्टन तेज सिंह ने बताया कि 25 से 30 लाख रुपए इस तरह के कार्यों में हमारी समिति हर साल खर्च करती है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम समिति द्वारा लगातार किए जा रहे हैं।