कोणार्क की खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम,प्रबंधन ने विजेताओं को दिया सम्मान
लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
खेकड़ा। कस्बे के कोणार्क विद्यापीठ की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दम दिखाया।इस दौरान मार्च पास्ट कर अतिथियों को गार्ड ऑफ आनर दिया।
कोणार्क विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रतियोगिता का शुभारम्भ कोतवाली प्रभारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने किया। छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना की। स्वागत गान गाकर अतिथियों को पुष्प भेंट किए। क्रीड़ा अधिकारी गुलशन चौहान के निर्देशन में आजाद सदन, बॉस सदन, पटेल सदन, तिलक सदन ने मार्च पास्ट कर गार्ड ऑफ आनर दिया। विद्यालय के हेड बॉय सत्यम् पाराशर ने मसाल प्रज्वलित की। अंकित धामा ने क्लैपर बजा कर रिले रेस शुरू कराई। छात्राओं ने शानदार पिरामिड बनाया।
तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन एथेलेटिक्स में खिलाड़ियों ने दम दिखाया। प्रबंधक देवेंद्र धामा, प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी, रामचंद्र शर्मा, नलिनी शर्मा, शक्ति राजदान, शालू जैन, सविता शर्मा आदि स्टाफ ने सहयोग किया।