एस0डी0जी0आई0 ग्लोबल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय “आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला” का आयोजन

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद । एस0डी0जी0आई0 ग्लोबल विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन और जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में “आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला” का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में जनपद गाजियाबाद के विभिन्न ब्लॉकों के प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय और कम्पोजिट विद्यालयों के 150 शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

कार्यशाला के दौरान, शिक्षकों ने एनईपी 2020 के अनुसार आवश्यकता आधारित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और सामुदायिक सहभागिता, समानुभूति, तनाव प्रबंधन, समस्या समाधान और निर्णय लेने की क्षमता जैसे कौशल सीखे।

एस0डी0जी0आई0 ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 प्रसन्जीत कुमार ने कहा, “वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में नवीन नवाचारों के लिए इस तरह की कार्यशाला अत्यंत आवश्यक है।”

उपकुलपति श्री पीयूष श्रीवास्तव ने परम्परागत शिक्षा प्रणाली और नवीन शिक्षा प्रणाली से सामंजस्य स्थापित करने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण को उपयोगी बताया।

कार्यशाला के समापन पर, स्कूल ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ0 अवधेश प्रताप सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए इस प्रकार की कार्यशाला में ज्ञान और अनुभव के आदान-प्रदान की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *