लोकतंत्र वाणी / मुकेश शर्मा
गढ़मुक्तेश्वर। उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के संरक्षक डॉक्टर संजय निषाद की संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा का गंगानगरी गढ़मुक्तेश्वर, बृजघाट में हुआ भव्य स्वागत।
निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही “संवैधानिक अधिकार रथयात्रा” आज दिनांक 06 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को सातवें दिन मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद जी के नेतृत्व में जनपद हापुड़ की गंगानगरी पहुंची, जहां निषाद समाज के हापुड़ जिला अध्यक्ष डीपी निषाद, घनश्याम निषाद , तारा केवट के नेतृत्व में निषाद, कश्यप, केवट,काहर, स्वर्ण सहित सर्व समाज के हजारों कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का एवं रथ यात्रा का भव्य जोरदार स्वागत किया।
बताते चलें कि इस रथयात्रा का प्रारंभ जनपद सहारनपुर के माँ शाहकुंभरी देवी शक्तिदेवी पीठ से 30 नवंबर 2024 से हुआ था। यात्रा का समापन उत्तर प्रदेश राज्य की 200 विधानसभा होते हुए दिल्ली में समापन किया जाएगा।
शुक्रवार को बृजघाट में नौका यात्रा (नौका पर सभा के उपरांत गढ़ मुक्तेश्वर में सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रवीण निषाद, अमित निषाद, व्यास मुनि निषाद, अधिवक्ता प्रदीप निषाद, श्रीमती जनक नंदिनी निषाद, श्रीमती गुंजा निषाद, श्री डीपी निषाद, घनश्याम निषाद, मुकेश निषाद, रोहतास केवट, राजमल केवट, सहित गणमान्य समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।