डायरिया रोको अभियान दी जा रही है ओआरएस सहित अन्य की जानकारी : एसीएमओ डॉ.अमित विक्रम

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद। जनपद में डायरिया रोको अभियान के दौरान दिनांक 01 जुलाई से 31 अगस्त तक आशा के द्वारा अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर जाकर प्रति 5 वर्ष तक के बच्चों को एक ओआरएस का पैकेट देते हुए उन्हें ओआरएस का घोल बनाने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी जा रही है, साथ ही घर में उपलब्ध 5 वर्ष तक के बच्चों के दस्त सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर दस्त होने की दशा में दो ओआरएस पैकेट एवं जिंक की 14 टेबलेट भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी कार्यक्रमन के सफल सञ्चालन हेतु आज दिनांक 09.08.24 को आईएमए भवन, राजनगर, गाज़ियाबाद में एसीएमओ डॉ.अमित विक्रम की अध्यक्षता में संपन्न हुई, नोडल अधिकारी-आरसीएच, डॉ रविन्द्र एवं आईएमए के अध्यक्ष डॉ वाणी पूरी, सचिव डॉ वी. के. बत्रा एवं डीईआईसी की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आम्रपाली सिन्हा के द्वारा डायरिया रोको अभियान में परिवार, आशा, ए.एन.एम्. चिकित्सकों की महत्ता के बारे में अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *