लोकतंत्र वाणी संवाददाता
बागपत। पिछड़ा वर्ग में अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर शादी अनुदान योजना के तहत प्रदेश सरकार ने आवेदक परिवार की आय-सीमा में वृद्धि की है, जिससे विवाह योजना के गरीब परिवारों में उम्मीद जगी है।
शादी अनुदान योजना के तहत पहले
कन्या के परिवार की वार्षिक आय ₹ 56460 निर्धारित की गई थी, किंतु मार्च में इसे बढाकर एक लाख रुपये वार्षिक कर दिया गया है। अनुमान है कि, वार्षिक आय में वृद्धि से पात्र परिवार की संख्या में लक्ष्य के अनुसार आवेदन मिल सकेंगे। बता दें कि, वार्षिक आय कम होने के कारण गतवर्ष मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 850 जोडों के लक्ष्य के विपरीत मात्र 189 जोडे ही वार्षिक के आधार पर पात्र मिल सके थे। इसबार
आय में वृद्धि के साथ ही जिले का समाज कल्याण विभाग भी सक्रिय है तथा लक्ष्य 661 रखा गया है।