लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
बागपत । पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बागपत में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी व सांसद डॉ राजकुमार सांगवान की उपस्थिति में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत जनपद के विभिन्न मार्गों और परियोजनाओं की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।इस बैठक में 326 करोड़ रुपये की कुल कार्ययोजना को मंजूरी दी गई है।
योजना के तहत बागपत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण, पुनर्निर्माण और सुधार कार्य किए जाएंगे। इससे जनपद की यातायात सुविधा में सुधार होगा और स्थानीय निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं उपलब्ध होंगी।इस मौके पर राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि ,यह कार्ययोजना जनपद के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।कहा ,सरकार जनहित को प्राथमिकता देती है और इस योजना से बागपत के नागरिकों को बहुत लाभ होगा।
सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने जनपद के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि यह परियोजनाएं क्षेत्र में रोजगार सृजन और आर्थिक उन्नति को भी बढ़ावा देंगी।उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि, वे इस कार्ययोजना को समयबद्ध तरीके से लागू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। जनपद के विकास हेतु यह परियोजनाएं सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं और इससे क्षेत्र में सर्वांगीण विकास को बल मिलेगा।बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता अतुल कुमार, जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे, वन राज्य मंत्री केपी मलिक के प्रतिनिधि पंकज मलिक उपस्थित रहे।