जनपद और दिल्ली के युवाओं ने दौड व भाला फेंक में पाए पुरस्कार
लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
खेकड़ा। ढिकौली गांव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगता में युवाओं के साथ बुजुर्गो ने भी उत्साह से भाग लिया।वहीं विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।इस दौरान कबड्डी का रोमांचक मुकाबला हुआ।
ढिकौली गांव के एसजीएम डिग्री कालिज के मैदान में रविवार को भूतपूर्व सैनिक नरेश ढाका के सौजन्य से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कबड्डी, दौड़, भाला फेंक आदि खेल हुए। विशेष आयोजन में बुजुर्गो की 400 मीटर दौड हुई, जिसमें 75 वर्षीय सोहनवीर ढाका प्रथम, 80 वर्षीय ओमप्रकाश बडौत द्वितीय और 72 वर्षीय वीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। पिलाना ब्लाक के भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
युवाओं की 1600 मीटर दौड़ में नंगलाबड़ी का उज्ज्वल प्रथम, मोनू चिरोडी द्वितीय और हर्ष दिल्ली तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में अभिषेक डौला प्रथम, शिवा शर्मा बडागांव द्वितीय, शिवम बडौली तृतीय रहे। चार गुणा चार सौ रिले में मानु पिलाना प्रथम, मोनू सिरोरा द्वितीय प्रिंस फखरपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में किरणपाल प्रथम,अक्षय ललियाना द्वितीय व विनित ढिकौली तृतीय रहे। इस दौरान कबड्डी का रोमांचक मुकाबला भी देखने को मिला। विजेताओं को सिल्ड़ देकर सम्मानित किया गया। रेफरी लाल धर्मेन्द्र, कुलदीप, विवेक, सजीव आदि ने संचालन किया। सूरज ढाका, चेतन ढाका, खुशीराम, राजदीप आदि का सहयोग रहा।