लोकतंत्र वाणी / शशि धामा
खेकड़ा।जिलाधिकारी ने शनिवार को हसनपुर मसूरी के कम्पोजिट विद्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका को चैक किया,बच्चों को श्यामपट्ट पर पढाया, मध्याह्न भोजन को चखा तथा रसोइयों को दी जरूरी हिदायतें।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को हसनपुर मंसूरी के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित पंजिका देखी। स्कूल में छात्र-छात्राओं का नामांकन 326 के सापेक्ष 285 विद्यार्थी उपस्थित मिले तथा दो अध्यापक छुट्टी पर मिले। वहीं छात्र-छात्राओं को विषयवार पाठ्य पुस्तकों का वितरण मानक के अनुसार मिला। बालक व बालिका हेतु शौचालय क्रियाशील अवस्था में मिले। कायाकल्प के तहत पैरामीटर सही पाए गए।
इस दौरान उन्हें कुछ कमियां मिली, जिनमें सुधार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को चेक किया, उन्हें दाल चावल की गुणवत्ता सही मिली। रसोइयों को बर्तनों की साफ सफाई ठीक प्रकार से करने के निर्देश दिए।