लोकतंत्र वाणी / शाश्वत तिवारी
सेंट पीटर्सबर्ग। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स एनएसए बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने बहुपक्षवाद में सुधार का आह्वान किया और सभी देशों से डिजिटलीकरण के जरिए उत्पन्न चुनौतियों तथा आतंकवाद से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करने की बात कही।
10-12 सितंबर के बीच आयोजित ब्रिक्स एनएसए सम्मेलन में सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने विश्व की सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा की। डोभाल ने शुरुआती सत्रों के दौरान आतंकवाद सहित आधुनिक सुरक्षा चुनौतियों को हल करने की जरूरत पर जोर दिया। डोभाल ने सम्मेलन में बहुपक्षवाद में सुधार का आह्वान करते हुए कहा कि अगर हमें अपनी विश्वसनीयता बढ़ानी है तो बहुपक्षवाद में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थितियां आधुनिक खतरों एवं साझा चिंताओं के संवेदनशील मुद्दों से निपटने में सक्षम नहीं हैं।
रूस में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा एनएसए अजीत डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स एनएसए बैठक के दौरान रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के सेक्रेटरी सर्गेई शोइगु के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
डोभाल ने बैठक से इतर चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली अकबर अहमदियन के साथ द्विपक्षीय बैठक की और आपसी सहयोग तथा क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की।
रूस-यूक्रेन संघर्ष और पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के बीच अक्टूबर में मॉस्को में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन से पहले एनएसए लेवल की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।