ग्रेटर नोएडा जेल में बंद रवि काना और अनिल भाटी का होगा ट्रांसफर, यूपी में 11 अपराधियों के बदलेंगे ठिकाने

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गौतमबुध नगर।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के अलग-अलग जेलों में बंद 11 कुख्यात अपराधियों की जेल बदलने का फैसला किया है। जेल विभाग ने यह निर्णय प्रशासनिक आधार पर लिया है, जिससे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके। इन अपराधियों में नोएडा के कुख्यात अपराधी अनिल भाटी और रवि नागर उर्फ रवि काना समेत अन्य शामिल हैं।

सुंदर भाटी के भतीजे का ट्रांसफर
ग्रेटर नोएडा की जेल में बंद सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी को अब अंबेडकरनगर की जेल में भेजा जाएगा। अनिल भाटी लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है और कई संगीन मामलों में वांछित था। अनिल भाटी का नाम कई अपराधों में शामिल रहा है। उसकी बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए प्रशासन ने उसकी जेल बदलने का फैसला किया है।

रवि काना जाएगा बांदा जेल
रवि नागर उर्फ रवि काना इस समय गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद है। उसको बांदा की जेल में स्थानांतरित किया जाएगा। रवि काना पर कई संगीन अपराधों के आरोप हैं और उसका नाम क्षेत्र में डर और आतंक का पर्याय बन गया था। जेल विभाग ने उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए इस स्थानांतरण का निर्णय लिया है।

जोगेंद्र जाएगा बहराइच जेल
नोएडा जेल में बंद जोगेंद्र को बहराइच की जिला जेल में भेजे जाने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा अन्य 8 अपराधियों की भी जेल बदलने के निर्देश दिए गए हैं, जिनका स्थानांतरण कई जिलों की जेलों में किया जाएगा। जेल विभाग ने यह निर्णय प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने और जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से लिया है। प्रशासन का मानना है कि इन अपराधियों के स्थानांतरण से उनके प्रभाव को कम किया जा सकेगा और जेल के भीतर होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *