लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गाजियाबाद।
महापौर ने सभी पार्षदो को विकास कार्यो की सौगात दी
इंदिरापुरम के भी सभी वार्डो में होगा निर्माण कार्य:महापौर
पिछले बीते दिनों शहर में लोकसभा का चुनाव हुए है उसके उपरांत कोई मा.सदन की बैठक भी नही हुई है जिसके चलते कुछ समय से मा. पार्षदगण अपने अपने वार्डो में विकास कार्यो को लेकर बहुत चिंचित दिख रहे थे, उनकी यह परेशानी को देखते हुए शहर के प्रत्येक वार्ड में 1 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात महापौर सुनीता दयाल द्वारा दी गयी है, महापौर सुनीता दयाल ने सभी मा. पार्षदो को सूचना भेज दी है कि सभी पार्षद अपने 50-50 लाख के कार्यो को पत्र पर मेरी संस्तुति के साथ पत्रावली बनवा लें जिससे कि निविदा प्रक्रिया जल्द हो सके और उसके साथ ही बचे 50-50 लाख के कार्यो की भी पत्रावली तैयार करा लें।
उपरोक्त 1 करोड़ के कार्य दो बार मे पूर्ण किये जायेंगे जिससे काम समय मे सभी कार्य निविदा में लग सके और किसी अधिकारी पर अचानक प्रेशर न हो पाए।
सभी मा.पार्षद चाहते थे कि जल्द की विकास कार्य शुरू हो जाये जिसको लेकर महापौर ने सभी भावना को देखते हुए विकाश कार्यो की संतुति प्रदान की है और महापौर ने *इंदिरापुरम के पार्षदो के यहाँ भी नगर निगम करेगा विकास* मा. महापौर जी के निर्देशिनुसार सम्पूर्ण इंदिरापुरम क्षेत्र का प्रशासन एवं विकास करने हेतु वह क्षेत्र हम GDA से शीघ्र स्वीकार करने जा रहे हैं, ऐसे में उस क्षेत्र के सभी वार्डो के विकास आदि के कार्य नगर निगम द्वारा ही कराए जाने हैं उस क्षेत्र के सभी मा. पार्षदो से अनुरोध है कि 50 लाख तक के विकास कार्यो के प्रस्ताव देकर उनका पत्रावली तत्काल बनवा लें जिससे निविदा प्रक्रिया की जा सके, इसके अतिरिक्त 50 लाख के अन्य कार्यो को भी सूचीबद्ध कर पत्रावली तैयार करवाए।
महापौर ने बताया कि यह हम सभी जनप्रतिनिधि क्षेत्र में विकास करने के लिए ही चुने गए है हम सब का कर्तव्य ही नही बल्कि दायित्व भी है कि जनता को सुविधा प्रदान करें, हम सभी विकास कार्यो की सौगात देकर किसी पर एहसान नही कर रहे है यह जनता का अधिकार है हम पर जिसपर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है।