काकोरी ट्रेन एक्शन डे – जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद।

कांशीराम राजकीय महाविद्यालय गाजियाबाद में “काकोरी ट्रेन एक्शन डे शताब्दी महोत्सव ” के अंतर्गत जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शौर्य गाथा परिषद इतिहास विभाग के द्वारा में किया गया । उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के अनुसार इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में इस कार्यक्रम की उच्च शिक्षा की प्रभारी डॉ श्वेता शर्मा द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता के निर्देशन में गाजियाबाद जनपद के सभी अशासकीय महाविद्यालयों में
भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराई गई । जनपद स्तर पर उच्च शिक्षा को भाषण प्रतियोगिता कराने का दायित्व शासन द्वारा सौंपा गया तत्पश्चात जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय,गाजियाबाद में आयोजित की गयी ।
गाजियाबाद जनपद के महाविद्यालयों के भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया| सभी छात्र-छात्राओं ने “काकोरी ट्रेन एक्शन डे व काकोरी के नायक” विषय पर देशभक्ति से सरोबार होकर ओजपूर्ण भाषण दिया ।
विषय वस्तु,भाषा शैली, प्रस्तुतीकरण समय सीमा आदि मानको के आधार पर निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितेश
कुमार,बीए तृतीय वर्ष,मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय, द्वितीय स्थान रुकैया, बी. ए द्वितीय वर्ष, एम. एम. एच, कॉलेज व तृतीय स्थान वंशिका शर्मा,एम. एस. सी द्वितीय वर्ष – एल. आर. कॉलेज ने प्राप्त किया । मिस्किन
बी. ए द्वितीय वर्ष,गिन्नी देवी मोदी कन्या महाविद्यालय,अंकुर यादव,बीएससी द्वितीय वर्ष, मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय, नैंसी,बी. ए तृतीय वर्ष, मान्यवर काशीराम राजकीय महाविद्यालय, नैंसी,बी.ए द्वितीय वर्ष,जनता डिग्री कॉलेज,पतला,अचिता शिवहरे,
बी. एड. द्वितीय वर्ष – वी. ए. एम. एल जी कॉलेज सभी ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया ।
निर्णायक मंडल में जनपदीय चयन समिति के सदस्य डॉ श्वेता शर्मा,असिस्टेंट प्रोफेसर,मान्यवर काशीराम कॉलेज,श्री भुवन सिंह धारीवाल, एसडी कॉलेज, श्रीमती झरना दुबे, राजकीय महाविद्यालय, नहाली श्रीमती निशा रानी, राजकीय विद्यालय, कलछीना शामिल रहे।
कुमारी मायावती राजकीय स्नातकोत्तर
महाविद्यालय,बादलपुर,गौतम बुद्धनगर की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बॉबी यादव, ने पर्यवेक्षक के रूप में इस प्रतियोगिता में कार्य किया|महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ज्योति यादव,डॉक्टर राजीव वर्मा, डॉ प्रियंका ,
डॉ निधि, डॉ वसीम, डॉ उत्तम शर्मा व सभी प्राध्यापकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया प्रदान । अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए विजेताओं को बधाई दी व डॉ श्वेता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता के संरक्षण व दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ |कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की प्रभारी डॉक्टर श्वेता शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *