राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश सरकार, जनप्रतिनिधियों, डीएम एवं अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक नोएडा पर अमर शहीदों को माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, जनप्रतिनिधियों एवं डीएम ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के आयोजन अवसर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
कार्यक्रम में मंत्री, जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति
जनपद के अन्य शहीद स्मारकों पर भी माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की गई अर्पित
जिला अधिकारी के नेतृत्व में जनपद के समस्त विद्यालयों में भी हुआ आयोजित हुआ काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह
लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर ।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न शहीद स्मारकों पर एवं विद्यालयों में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन करते हुए, अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इसी कड़ी में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल, एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा, जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एडिशनल सीपी शिव हरी मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के द्वारा शहीद स्मारक नोएडा सेक्टर 29 पहुंचकर अमर शहीदों को माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया। तदोपरांत आर्मी पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 नोएडा में आयोजित हो रहे काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का राज्यमंत्री, जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के आयोजन अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री जी के अध्यक्षता में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया एवं लोक गायक ब्रह्मपाल नागर ने काकोरी शोर्य गाथा पर आधारित लोकगीत की प्रस्तुति दी। आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री व जिलाधिकारी द्वारा शहीदों के परिजनों को शाॅल भेंट कर प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं को काकोरी ट्रेन एक्शन के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन के वीरों ने देश के पैसे को देश को आजाद कराने के लिए प्रयोग किया। हमें ऐसे वीरों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए और बच्चों को अपना इतिहास हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिए देश के प्रत्येक नागरिक में जज्बा होना चाहिए एवं हमारी युवा पीढ़ी को राष्ट्र के निर्माण में अपनी बढ़-चढ़कर सहभागिता दर्ज करानी चाहिए। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के उपरान्त काकोरी शहीद दिवस के अवसर पर पर्थला हिण्डन नदी के पास वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भी पौधों रोपण किया गया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं से वार्ता करते हुये एक पेड़ माॅ के नाम से लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला स्तरीय अधिकारीगण, आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया।
इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जनपद के विभिन्न स्कूलों में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया। अमर शहीदों को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शिक्षकों के द्वारा बच्चों को काकोरी ट्रेन एक्शन की विस्तृत जानकारी दी गई। काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी महोत्सव के अवसर पर स्कूलों में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।