पेरिस ओलंपिक के कुश्ती इवेंट के फाइनल से विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने के बाद भारत में राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू जारी है.
कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि विनेश फोगाट का सम्मान गोल्ड मेडल जीते हुए खिलाड़ी जैसा होना चाहिए. विनेश फोगाट के साथ गलत हुआ है नहीं तो वह पक्का गोल्ड मेडल लेकर आती.
पूर्व सीएम ने कहा है कि विनेश के अयोग्य करार दिए जाने को लेकर जांच होनी चाहिए.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, “अगर मैं बहुमत में होता तो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजता जिससे पूरे देश को और खिलाड़ियों को प्रहोत्साहन मिलता.”
विनेश फोगाट के संन्यास लेने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि विनेश ने भले ही संन्यास की बात कही हो लेकिन पूरे देश को यकीन है कि देश की यह बेटी फिर उठेगी और लड़ेगी.
उन्होंने कहा “इस देश का दुर्भाग्य है कि खेल मंत्री कह रहे हैं कि 17 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. क्या 17 लाख रुपये से इस देश का सम्मान और मेडल वापस आ जाएगा.”
सुरजेवाला ने कहा, “अगर प्रधानमंत्री रूस और यूक्रेन का युद्ध का रुकवा सकते हैं तो अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ से अपील करके देश का मेडल वापस क्यों नहीं ला सकते.”