लीजेंड्रीं सिंगर कुमार सानू ने आखिरी बार साल 2018 की फिल्म सिंबा के आंख मारे सॉन्ग को आवाज दी थी। इसके बाद से ही सिंगर का कोई गाना रिलीज नहीं हुआ है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगर ने बताया है कि उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिल रहा है।
एक इंटरव्यू में सिंगर से पूछा गया था कि उनके अब गाने क्यों नहीं आते। इसके जवाब में कुमार सानू ने कहा है, मेरी जर्नी अब तक बहुत अच्छी रही है। हर कोई इंडस्ट्री में मुझे इज्जत देता है। पर सबसे बड़ी बात है कि लोग इज्जत तो देते हैं, प्यार देते हैं, हमारा गाना भी सुनते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता क्यों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री वाले गानों में मेरी आवाज इस्तेमाल नहीं कर रहे।
आगे उन्होंने कहा है, ये सवाल मन में होता है। जब मैं उनके सामने होता हूं, तो वो मुझे बहुत प्यार दिखाते हैं, लेकिन पता नहीं ये असल है या नहीं। जो भी हो वो इज्जत बहुत देते हैं। अगर हम गा सकते हैं तो हमसे क्यों नहीं गवाते। इनके मन में क्यों नहीं आता। मैं शोज कर रहा हूं। मेरी फैन फॉलोविंग है। जहां भी मैं जाता हूं मैं देखता हूं कि पूरा शो सोल्ड आउट होता है। पब्लिक डिमांड है। इस साल भी मैं अक्टूबर, नवंबर में अपने शोज लेकर आ रहा हूं। अगर इंडस्ट्री वाले समझ जाएं तो अच्छी बात है, नहीं तो उनका दुर्भाग्य है।
बताते चलें कि कुमार सानू 90 के दशक के सबसे मशहूर सिंगर्स में से एक हैं। हिंदी, तमिल तेलुगु, मलयाली, बंगाली, नेपाली, पंजाबी, उड़िया, उर्दू, भोजपुरी, गुजराती, कन्नड़ जैसी तमाम भाषाओं के गानों को आवाज देने वाले कुमार सानू को साल 2009 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।
कुमार सानू को पास एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। सिंगर ने आखिरी बार दम लगा के हइशा के गाने दर्द करारा को आवाज दी थी। इसके अलावा उन्होंने सिंबा के गाने आंख मारे में भी आवाज दी है। इसके बाद से ही सिंगर का कोई गाना रिलीज नहीं हुआ है।