जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एन०सी०ओ०आर०डी०) की बैठक सम्पन्न

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एन०सी०ओ०आर०डी०) की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी महोदय ने बैठक में निर्देश दिये कि जनपद में नशा उन्मूलन एवं जनजागरूकता अभियान चलाये जायें। ड्रग के विरोध में मार्च/दौड़/रैली निकाली जाये। एस०एम०एस०, बैनर्स, पोस्टर्स, होर्डिंगों आदि द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाये। नशा विरोधी जगरूकता अभियान के अन्तर्गत जागरूकता पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये। स्कूल कॉलेजों में एक दिन आवश्यक रूप से नशे के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जाये, जिसमें निबंध, वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाये। एल०ई०डी० डिस्पले के माध्यम से नशा मुक्ति हेतु सूक्ष्म वीडियों/ऑडियों क्लिप्स के माध्यम से गाजियाबाद क्षेत्र के सभी बस स्टेशनों पर उद्घोषणा यंत्र द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने तथा परिवहन निगम के अनुबन्धित ढाबों पर भी नशा मुक्ति से सम्बन्धित होर्डिंगस/बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद में संघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर पूर्ण रूप से विराम लगाये जाने के निर्देश दिये गए।
एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद गाजियाबाद में देश—प्रदेश एवं विदेश के नागरिक पर्यटन हेतु एवं छात्र आते हैं। यदि वे गलत लोगों की संगत में आ गए तो उनके साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है और यदि कोई छात्र उनकी संगत में आ गया तो उनकी जिन्दगी खराब जाएगी जिससे उसका परिवार भी बरबाद हो सकता है। इन सभी घटनाओं को रोकने के लिए हमें तत्पर रहना है।
बैठक में एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, एसीपी प्रिया श्रीपाल, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सदस्य/संयोजक व सदस्यों में शिक्षा/स्वास्थय सामाजिक न्याय विभाग, वन और कृषि विभाग, ज्यूरिडिक्शनल एसी/सैन्ट्रल जी०एस०टी० विभाग, डीसी ऑफ कष्टम्स, सीमावर्ती राज्य सीमावर्ती गार्डिंग्स एजेन्सी, प्रभावित क्षेत्र के एस०डी०एम०, पुलिस उपाधीक्षक ए०एन०टी०एफ० यूनिट मेरठ, जिला ड्रग इंस्पैक्टर, एन०सी०बी० विभाग के प्रतिनिधि सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों / प्रतिनिधियों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *