लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
बागपत। मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने आज विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी परियोजनाएं समय पर पूरी हों और विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जोर दिया कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है ताकि जनता को इनसे अधिक से अधिक लाभ मिल सके।विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट,समयसीमा के भीतर परियोजनाओं को पूरा करने के लिए उपाय व गुणवत्तापूर्ण नियंत्रण और मानकों का पालन सुनिश्चित करना प्राथमिकता हो।उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा करें और विकास कार्यों का निरीक्षण करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि, शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जन-जन को प्राप्त होना चाहिए, जो पेंशन प्रकरण लंबित हैं, उनकी पेंशन बन जानी चाहिए पेंशन कैंप लगाए जाएं। जिन अधिकारियों के कार्य प्रगति अच्छी नहीं थी उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथलाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ,जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।