थूक की रोटी बनाने का वीडियो एक बार फिर हुआ वायरल खाघ सुरक्षा विभाग ने ढाबे पर छापेमारी कर 20 किलो गूंथा मैदा का आटा किया नष्ट

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

बडौत। बागपत जनपद में थूक जिहाद के एक के बाद एक, तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें दो पर तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थूक जिहादियों को जेल भेज दिया था, किंतु इसके बाद अब यह तीसरी घटना सामने आई, जिसका विडियो वायरल होते ही पुलिस तो सक्रिय हो ही गई, खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल में गूंथे गये आटे को नष्ट करा दिया और गंदगी पर नोटिस भी जारी कर दिया।

जनपद में रोटी पर थूक जिहाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। थूक की रोटी बनाते हुए गतदिवस एक और वीडियो वायरल हुई है। जिसमें वीडियो के आधार पर पुलिस अब कार्रवाई में जुट गई है। दरअसल थूक जिहाद की यह वायरल विडियो बडौत के छपरौली चुंगी चौराहे के पास अबरार होटल की है।जनपद में यह 30 दिन में तीसरी थूक कांड की वीडियो वायरल हुई है।

कोतवाली क्षेत्र के छपरौली चुंगी के पास अल अबरार नाम के होटल से एक युवक थूक की रोटी बनाते हुए दिख रहा है, जिसकी किसी स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल की है। इससे पूर्व बागपत शहर के गुलजार ढाबे से सद्दाम नाम के युवक की वीडियो वायरल हुई थी। वहीं 15 दिन पूर्व नरेश चिकन पॉइंट से शहजाद नाम के जिहादी सोच के युवक की थूक की रोटी बनाते हुए वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, किंतु फिलहाल दोनों जमानत पर खुले घूम रहे हैं।

दूसरी ओर तीसरी घटना के विडियो वायरल होते ही पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गये हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपी को पकड़ने की महिम शुरू की है ,तो खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पहुंचकर मौके पर 20 किग्रा गूंथा हुआ दुर्गंध युक्त और दूषित मैदा को नष्ट कराया गया। इसके अलावा होटल की रसोई में भी निरीक्षण के दौरान गंदगी मिली, जिस पर होटल संचालक को नोटिस जारी कर सफाई के निर्देश दिए गए है।साथ ही होटल संचालक को नियमों का पालन न करने पर उसका पंजीकरण निलंबित करने की चेतावनी दी है। इस
मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार,खाद्य सुरक्षा अंकिता, यज्ञदत्त आर्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *