स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना : आईटीआई के 64 प्रशिक्षणर्थियों को जिलाधिकारी ने दिए टेबलेट

पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत हुनरमंदों को दिया गया प्रशिक्षण

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज आईटीआई खेकड़ा में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आईटीआई के 64 प्रशिक्षणर्थियों को टेबलेट वितरण किये एवं पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 17 सितंबर 2023 को कारीगरों और शिल्पकारों को संपूर्ण समर्थन प्रदान करने के लिए किया गया था ।

बता दें कि, यह योजना 18 ट्रेड के उन कारीगरों को सहायता प्रदान करती है जो अपने हाथों और औजारों से काम करते हैं , जिनमें बढ़ई ,नाव निर्माता, हथियार बनाने वाला,लोहार, हथौड़ा और औजार किट निर्माता,ताला बनाने वाला,सुनार,कुम्हार, मूर्तिकार,पत्थर तोड़ने वाला,मोची जूता बनाने वाला पादुकाशिल्पी,राजमिस्त्री टोकरी चटाई/झाडू निर्माता/नारियल रस्सी बुनकर,गुड़िया एवं खिलौना निर्माता, नाई ,माला बनाने वाला , धोबी, दर्जी और मछली जाल निर्माता आते हैं।

पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत कारीगर और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र द्वारा मान्यता प्रदान की जाती है।चयनितों को 5-7 दिन का बेसिक प्रशिक्षण और 15 दिन या अधिक का ऑनलाइन प्रशिक्षण ₹ 500 प्रतिदिन के स्टाइपेंड और ₹1000 की यात्रा भत्ता के साथ दिया जाता है । उपकरण प्रोत्साहन के लिए यह वाउचर के माध्यम से ₹15000 तक का उपकरण प्रोत्साहन दिया जाता है, जिससे कि कारीगर कहीं से भी खरीद कर सकता है।

आज आईटीआई खेकड़ा में दो लोहार व राजमिस्त्री के बैच को प्रशिक्षण दिया गया यह प्रशिक्षण 5 दिन चलेगा ।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पीएम विश्वकर्म योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा कहा कि ,हुनर से देश का नया निर्माण हो रहा है । व्यक्ति के अंदर इच्छा शक्ति होनी चाहिए जिससे वह कुछ भी बड़ा कर सकता है।कहा कि, सीखने की ललक अगर व्यक्ति में है ,तो वह अवश्य ऊंचाइयों पर जा सकता है।

इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रशंसा की। इस अवसर पर आईटीआई प्रधानाचार्य परवेज खान ,जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी सहित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *