महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए किया जागरूक

लोकतंत्र वाणी / नईम चौधरी

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन क्रांति के जिला अध्यक्ष गुरदीप यादव के नेतृत्व में ग्राम दीनानाथपुर पुठी मैं महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर जागरूक अभियान चलाया गया जिसमें पिंक बूथ चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर वंदना भारद्वाज ने भी शिरकत की इस संगठन के लोगों ने गांव-गांव जाकर महिलाओं और बहन बेटियों को जागरूक किया वही वंदना भारद्वाज ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति अस्वस्थ करते हुए कहा कि कोई भी उनके साथ अन्याय नहीं कर सकता जब तक वह किसी को ऐसा करने के लिए अपने को कमजोर साबित ना करें इसलिए हर मुसीबत का सामना डटकर करें पुलिस उनके हमेशा साथ है वहीं जिला अध्यक्ष गुरदीप ने कहा कि देश की आधी आबादी देश की तरक्की में बराबर की भूमिका निभाती है इसलिए महिलाओं को उनके हिस्से का सम्मान अवश्य मिलना चाहिए ताकि हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सके उन्होंने महिलाओं पर अपराध करने वाले पुरुष वर्ग की निंदा की और कहा कि एक महिला कई रूपों में समाज के नवनिर्माण में अपना अहम योगदान देती है इसलिए महिलाओं को कभी भी अन्यथा नहीं लेना चाहिए महिलाओं को आत्मरक्षा एवं आत्मनिर्भर होने के लिए कई प्रकार से प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से एल सी शशि एल सी नीतू L.C.P बबीता समेत सैकड़ो गांव की महिला और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *