राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. हिमानी अग्रवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक

सदस्या ने जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का किया जाए जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार

कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से न रहे वंचित : सदस्या

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गौतम बुद्ध नगर।

महिलाओं की सुरक्षा एवं महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र महिलाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्या डॉ. हिमानी अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा सौम्या सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कल्याण अधिकारी आशीष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युक्ति पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ जो जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं, उनका जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराते हुए पात्र महिलाओं तक उसका लाभ पहुंचने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करें और जो शासन से आप लोगों का लक्ष्य जनपद के लिए निर्धारित किया गया है उसकी शत् प्रतिशत प्राप्ति करें।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों ने सदस्या को अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की वर्तमान तक की प्रगति से सदस्या को अवगत कराया। तदोपरांत सदस्या के द्वारा महिला जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में जो भी प्रकरण लंबित चल रहे हैं, उनका निस्तारण पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी गण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें एवं उसकी रिपोर्ट आयोग को भी प्रेषित करें।
सदस्या द्वारा कुमारी मायावती राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं अपना घर आश्रम नोएडा का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कॉलेज एवं अपना घर आश्रम में सभी मूलभूत सुविधाएं एवं अन्य व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप सुदृढ़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *