बागपत में महिला जनसुनवाई राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत द्वारा 55 प्रकरणों की सुनवाई

पीड़ित महिलाओं को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने को किया निर्देशित

जिला चिकित्सालय और जिला कारागार का भी किया निरीक्षण

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

बागपत।उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित महिला जनसुनवाई नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने की। इस जनसुनवाई में जिला प्रोबेशन अधिकारी मुशफेकिन और सीओ खेकड़ा प्रीता भी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 55 प्रकरण प्राप्त हुए, जो महिला अपराध, शोषण, दहेज उत्पीड़न, प्रॉपर्टी विवाद, घरेलू हिंसा और बलात्कार से संबंधित थे।

महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि,राशन कार्ड बनाने, बच्चों की शिक्षा, न्याय और रोजगार में उनकी पूरी सहायता की जाए। इसके साथ ही, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से महिलाओं को प्राथमिकता से जोड़ने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि, इन योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

सम्मानित सदस्या मनीषा अहलावत ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ,सभी प्रकरण पुलिस के संज्ञान में हैं और उन पर कार्यवाही की जा रही है।कहा कि, पुलिस प्रशासन पीड़ित महिलाओं के साथ समन्वय से काम कर रहा है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

इस दौरान, चार बच्चों को लैपटॉप भी वितरित किए गए, ताकि उनकी शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने मनीषा अहलावत को लेखिका अमृता प्रीतम की पुस्तक ‘सात सौ बीस कदम’ भेंट की और महिला सशक्तिकरण सहित युवाओं के सशक्तिकरण के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।जनसुनवाई के बाद, मनीषा अहलावत ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और इलाज की गुणवत्ता का फीडबैक प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने वन स्टॉफ़ सेंटर और जिला कारागार खेकड़ा का दौरा कर महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकार प्रीता ,डिप्टी सीएमओ डॉ रॉबिन ,जिला प्रोबेशन अधिकारी, यूनिसेफ इंडिया के यूथ एम्बेसडर अमन कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *