किसानों व गरीबों को मांगों को लेकर भाकियू प्रधान ने किया प्रदर्शन,दिया जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

बागपत। बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी पर तुरंत रोक, पिछले सत्र के गन्ना भुगतान न होने से सरकारी देयकों व बैंक ऋण चुकाने में आ रही किल्लत सहित 60 वर्ष आयु से ऊपर वाले किसानों को दस हजार रुपये पैंशन दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन प्रधान ने प्रदर्शन करते हुए सीडीओ को ज्ञापन दिया।

जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रधान व संजीव दांगी के नेतृत्व में आए किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि,बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की जो तैयारी की जा रहीं है, उसपर बिलकुल रोक लगाई जाएं और किसान लंबे समय से गन्ना भुगतान न होने के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है तथा बैंक व अन्य विभागों के ऋण चुकाने में भी असमर्थ है ,इसलिए किसानों का जल्द से जल्द गन्ना भुगतान कराया जाए।

जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि,गन्ने का भुगतान तो ही नहीं रहा ,ऊपर से आवारा गोवंशों को भी नहीं पकड़ा जा रहा ,जिसके कारण किसानों की फैसले बर्बाद हो रही हैं, जो सरासर गलत है, आवारा गोवंशु को पकड़वाकर गौशाला में भिजवाया जाए। ज्ञापन में बताया गया है कि,गांवों में रात के अंधेरे में किसानों के घरों पर बिजली विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है ,उसके बदले किसानों से अवैध उघाई की जाती है ,उसे पूर्ण रूप से रोका जाए।

भाकियू प्रधान ने कहा, गरीबों के पूर्व में हुई मूसलाधार बरसात के चलते गांवों में बहुत से गरीबों के मकान गिर गये थे ,उन्हें आज तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है ,सभी पीड़ितों को चिन्हित कर मुआवजा दिलवाया जाए। जिले भर में सैकड़ों गरीब हर रोज राशन कार्ड बनवाने के लिये अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, उन सभी गरीबों के राशन कार्ड बनवायें जाएं। किसानों को फ्री बिजली देने का सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया जाए ना की किसानों की ट्यूबवेलो पर मीटर लगाए जाएं ,किसान किसी भी कीमत पर अपनी ट्यूबलों पर मीटर नहीं लगने देगा। 60 साल से ऊपर के किसान व विधवा महिलाओं को ₹10000 पेंशन दी जाए और गांव-गांव कैंप लगाकर राशन कार्ड व पेंशन का कार्य किया जाए। मांगे जल्द से जल्द पूरा न होने की स्थिति में भाकियू प्रधान ने धरने प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *