हम सभी की जिम्मेदारी है शांतिपूर्ण मतदान कराना और मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता लाना: श्री इन्द्र विक्रम सिंह
लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गाजियाबाद। उप निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र 56-गाजियाबाद- 2024 के निर्वाचन की अधिसूचना कार्यक्रम के मद्देनज़र जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस कर निर्वाचन की जानकारी दी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने का दिनांक 18-10-2024, नाम निर्देशन दाखिल करने का अंतिम दिनांक 25-10-2024, नाम निर्देशन की जाँच हेतु अन्तिम दिनांक 28-10-2024, नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 30-10-2024, मतदान का दिनांक 13-11-2024, मतगणना का दिनांक 23-11-2024 व दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण करा लिया जायेगा 25-11-2024 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम 56 -गाजियाबाद है। रिटर्निंग आफिसर डॉ० संतोष कुमार उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद हैं। नामांकन स्थल कक्ष संख्या 127, न्यायालय अपर जिलाधिकारी नगर, गाजियाबाद होगा। 56- गाजियाबाद विधानसभ क्षेत्र में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात सहायक रिटर्निंग आफिसर 04 है जो जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजियाबाद, नायब तहसीलदार गाजियाबाद, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद, नगर शिक्षा अधिकारी विजयनगर जोन हैं।
56- गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 119 व मतदेय स्थल 506 हैं। 56- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत दिनांक 15-10-2024 के आधार पर मतदाताओं में पुरूष 254017, महिला 207314, अन्य 29, कुल 461360, जेण्डर रेशियों 816, 18-19 मतदाता 5449, 85+ मतदाता 1324 व सर्विस मतदाता 240 हैं। दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हित मतदाता 2388 हैं। विधानसभा क्षेत्र में 01 महिला बूथ, 01 युवा बूथ की स्थापना की गयी है जिस पर मतदान स्टाफ के रूप में महिलाएं तथा युवा कर्मचारी ही नियुक्त रहेंगें। 56-गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 हेतु मतदान पार्टियों की रवानगी रामलीला मैदान से की जायेगी। उप निर्वाचन 2024 के मतगणना सम्बन्धी कार्य नवीन मण्डी स्थल, हापुड रोड, गोविन्दपुरम, गाजियाबाद में किया जायेगा। निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों के संपादन हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है, इसके साथ ही उप निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किये जाने हेतु जनपद के अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री गम्भीर सिंह को आदर्श आचार संहिता का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहने के दौरान चुनाव प्रचार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार रिटर्निंग आफिसर से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त किया जायेगा।
इस दौरान मीडिया बंधुओं द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन से सम्बंधित अनेक सवाल किये गये, जिनका जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सन्तोषजनक उत्तर दिये गये। इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने मीडिया बन्धुओं से आग्रह किया है कि वह निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने और अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कराने हेतु सहयोग प्रदान करें। प्रेस कांफ्रेस में मुख्य रूप से एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।