एन आइ सी एस द्वारा आयोजित कैरियर एक्सपर्ट मीट एवं प्रशंसा पत्र वितरण समारोह
लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गाजियाबाद। राष्ट्रीय कैरियर सेवा (NICS) के मॉडल कैरियर सेंटर में “कैरीयर एक्सपर्ट मीट एवं प्रशंसा पत्र वितरण समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें एचआरआईटी विश्वविद्यालय के प्रमुख शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में एचआरआईटी विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. एन. के. शर्मा और एक्टिविटीज हेड प्रो रंजना शर्मा को “नए और उभरते जॉब रोल्स” पर वेबिनार देने के लिए प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।
इस वेबिनार में एचआरआईटी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अनिल अग्रवाल और प्रो-चांसलर डॉ. अंजुल अग्रवाल के समर्थन से विश्वविद्यालय की भागीदारी सुनिश्चित हुई। NICS की निदेशक सुश्री लता गौतम की पहल पर यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें श्री अजय गौतम और उनकी टीम ने आयोजन का कुशल समन्वय किया।
एन आइ सी एस रोजगार के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है और एचआरआईटी विश्वविद्यालय अपने छात्रों की रोजगार योग्यता को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर एचआरआईटी विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल भूषण का विशेष आभार
यह कार्यक्रम छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।