लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
बगपत। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती मनीषा अहलावत की अध्यक्षता में 16 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से बागपत में स्थिति पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा।इस कार्यक्रम में जनपद बागपत की कोई भी पीड़ित महिला या महिला की ओर से कोई अन्य व्यक्ति उपस्थित होकर अपनी समस्या के समाधान हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर समस्या का निराकरण करा सकता है। महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक या आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में संबंधित जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा के साथ ही महिला जनसुनवाई व निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में 16 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11बजे से महिला जनसुनवाई की जाएगी ।