मेरा युवा भारत स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण व बागपत को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

बागपत। स्वायतशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र बागपत और मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान संचालित किया गया, जिसके तहत पिलाना के श्री नेहरू इंटर कॉलेज में 21 पौधे लगाकर युवाओं ने बागपत को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प दोहराया।

पौधारोपण अभियान की शुरुआत जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी और श्री नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना के प्रधानाचार्य डॉ सत्यवीर सिंह ने स्वयं पौधा लगाकर की, साथ ही युवाओं को समूहों में बांटकर पौधा लगाने हेतु कहा गया, जिसपर विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में उचित स्थान का चयन कर गड्ढा खोदा और पौधा लगाया। इस दौरान युवाओं को प्रत्येक पौधे से संबंधित तथ्यों की जानकारी भी दी गई। विद्यालय प्रांगण में कुल 21 पौधे लगाए गए ,जिसके उचित रखरखाव और देखभाल हेतु युवाओं को कहा गया। पौधे की उचित देखभाल करने वाले समूहों को मेरा युवा भारत बैज देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ सत्यवीर सिंह ने युवाओं को शपथ दिलाई कि, बागपत को स्वच्छ और सुंदर जनपद के रूप में विकसित करने में योगदान देंगे, जिसकी शुरुआत पौधे लगाकर और स्वच्छता अपनाकर करेंगे। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

बताया कि, जल्द ही स्वस्थ दिनचर्या हेतु स्वच्छता थीम पर फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 5.0 का भी आयोजन किया जाएगा। यूथ लीडर अमन कुमार ने मेरा युवा भारत के संबंध में जानकारी देते हुए विकसित भारत में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम आयोजन में सुदेश भारती, अनिल कुमार, विनोद चौधरी, अमित कुमार, सुशील, त्रियंबकेश्वर तिवारी, विमल चौहान, बिजेंद्र कुमार, आशुतोष, पूजा, राधा, अनुज ढाका समेत अन्य का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *