उक्त घटना में पुलिस गाड़ी के चालक व होमगार्ड हुए थे घायल व गाड़ी भी कर दी गई थी क्षतिग्रस्त
लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
बडौत। करीब 25 दिन पूर्व मारपीट होने की सूचना पर गई पुलिस पार्टी द्वारा जब पकड़े गए व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया ,तो मौके पर मौजूद लोग पुलिस टीम पर ही हमलावर हो गये थे तथा लाठी डंडे सहित पत्थर भी बरसाए गये थे। इस दौरान पुलिस गाड़ी चालक व एक होमगार्ड घायल हो गया था तथा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई थी।
थाना रमाला पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया गया ,तो मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान सचिन पुत्र राजपाल,आसिफ पुत्र गय्यूर,अय्यूब पुत्र गय्यूर,कय्युम पुत्र रशिद,असगर पुत्र मेगा, हकीमू पुत्र शेरदीन,इरफान पुत्र हकीमू, फारुख पुत्र महमूद,मुन्ना पुत्र शरीफ, शोएब पुत्र कय्युम मोमिन पुत्र हमीद, हमीद पुत्र मंगा ,सागर पुत्र समीन व 02 महिला, सभी निवासीगण ग्राम बूढपुर तथा 20-25 अज्ञात व्यक्ति पुलिस पार्टी पर हमलावर हो गये। पुलिस पार्टी द्वारा मौजूदा भीड को काफी समझाने प्रयास किया ,लेकिन नहीं माने तथा पुलिस पार्टी पर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला करने लगे, जिसमें कां चालक सोनित कुमार व होमगार्ड सुभाष घायल हो गये तथा सरकारी गाडी बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस सम्बन्ध में थाना रमाला पर विभिन्न धाराओं सहित 2/3 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रमाला थाने के वांछित 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।जिनमें सागर ,फारुख , इरफान ,कय्यूम ,हमीद ,असगर, अय्यूब व हकीमू ग्राम बूढपुर थाना रमाला के निवासी हैं ।