पौधरोपण में शीर्ष पर काबिज ‘योगी का यूपी’ अब खेल में दिखायेगा दम

अखिल भारतीय वन्य खेलकूद प्रतियोगिता में उतरेंगे यूपी के 112 खिलाड़ी

हाल में मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाने वाले खिलाड़ी भी पदक पर साधेंगे निशाना

मनु भाकर, क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव की मौजूदगी में पदक पर निशाना लगाएंगे यूपी के धुरंधर

16 से 20 अक्टूबर तक रायपुर में होगा महोत्सव, यूपी टीम के लिए पीपी सिंह को बनाया गया नोडल

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

लखनऊ । योगी सरकार के मार्गदर्शन में 36.80 करोड़ पौधरोपण करने वाली उत्तर प्रदेश वन विभाग की टीम अब अखिल भारतीय स्तर पर खेल में दम दिखाएगी। 16 से 20 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाली 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इसमें एक तरफ वन विभाग के शीर्षस्थ अधिकारी खेलों में दम दिखाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हाल में ही नियुक्ति पत्र पाने वाले फॉरेस्ट गार्ड भी यूपी टीम की तरफ से हिस्सा लेंगे। पुरस्कार वितरण में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर व क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव भी शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश से 112 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम से 112 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें पीसीसीएफ वन्यजीव संजय श्रीवास्तव, राइफल शूटिंग व टेबल टेनिस में सुनील चौधरी, एपीपीसीएफ एपी सिन्हा, रामकुमार, राइफल-शूटिंग व क्रिकेट में पीपी सिंह आदि खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीपी सिंह को प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

योगी के हाथों मिला नियुक्ति पत्र, अब खेल मैदान पर भी करेंगे दो-दो हाथ
हाल में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र पाने वाले फॉरेस्ट गार्ड अभिषेक सिंह, जेवलिन थ्रो और चंद्रप्रकाश मिश्र पावर लिफ्टिंग में दम दिखाकर उत्तर प्रदेश को पदक दिलाने के लिए जोर लगाएंगे। वहीं पिछली प्रतियोगिता में चार स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतने वाले डिप्टी रेंजर सुधीश सिंह, एक स्वर्ण व तीन रजत जीतने वाले इंदद्रेव सिंह, एसके नरेश पावर लिफ्टिंग में भी दम दिखाएंगे।

उत्तर प्रदेश के स्टेट फ्लैग का किया गया अनावरण
प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने सोमवार को टीम को रवाना करने से पहले उत्तर प्रदेश के स्टेट फ्लैग का अनावरण किया। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए रवाना किया।

पिछली प्रतियोगिता में यूपी ने हासिल किए थे 13 स्वर्ण-18 रजत समेत 97 अंक
2023 में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 10 से 14 मार्च तक पंचकूला में हुई थी। इसमें वन व वन्यजीव विभाग उत्तर प्रदेश ने आठवां स्थान हासिल किया था। इस प्रतियोगिता में 13 स्वर्ण, 18 रजत व 13 कांस्य पदक जीते थे। 11 स्पर्धा में उत्तर प्रदेश ने चतुर्थ स्थान हासिल कर कुल 97 अंक अर्जित किए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजेता टीम के प्रतिभागियों को अपने सरकारी आवास पर सम्मानित भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *