लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गाजियाबाद। एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 9 अक्टूबर 2024 को बायोटेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए अनुवादकीय स्वास्थ्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (टीएचएसटीआई), फरीदाबाद में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। यह दौरा डॉ. ज्योति चौधरी, विभागाध्यक्ष की पहल पर हुआ और विभागीय फैकल्टीज की देखरेख में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रसंजीत कुमार ने संदेश देते हुए कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान और उद्योग की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने का उत्कृष्ट माध्यम होते हैं। उन्होंने बताया कि इससे छात्रों को अनुसंधान और बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को समझने का अवसर मिलता है।
डायरेक्टर प्रोफेसर ज्योत्सना पंडित ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के दौरे छात्रों के बौद्धिक विकास और अनुसंधान में उनकी रुचि को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को उनके विषय में व्यवहारिक अनुभव देना और उन्हें उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार करना है।
टीएचएसटीआई में भ्रमण के दौरान छात्रों को वैक्सीन डिजाइन एवं विकास, उन्नत जीनोम प्रयोगशाला, बायोएसे प्रयोगशाला, और बायोरिपोजिटरी जैसी विभिन्न शोध सुविधाओं का अनुभव प्राप्त हुआ। इस यात्रा के दौरान छात्रों ने वरिष्ठ वैज्ञानिकों से संवाद भी किया, जिससे उन्हें इस क्षेत्र की नवीनतम प्रवृत्तियों और करियर अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।
अंत में, विश्वविद्यालय की ओर से सभी प्रतिभागियों और टीएचएसटीआई के वैज्ञानिकों का उनके योगदान और आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त किया गया।