कुछ ही महीनों में दुकान में हुई तीन बार चोरी, खुलासा एक का भी नहीं, पीड़ित के समर्थन में भाकियू भी धरने पर

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

खेकड़ा। कस्बे की पाठशाला पुलिस चौकी के पास एक ही दुकान में तीन बार चोरी होने की घटनाओं के विरोध में सोमवार को धरना दिया गया, वहीं भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने धरने का समर्थन किया।

कोतवाली की पाठशाला पुलिस चौकी के पास सांकरौद गांव के बृजपाल कश्यप की जूते चप्पलों की दुकान है। चंद महीनों के भीतर बदमाश दुकान में तीन बार चोरी कर चुके हैं। इसके विरोध में समाजसेवी तथा आम चुनाव में प्रत्याशी रहे सुभाषचंद कश्यप समेत पीडित परिवार ने धरना दिया। धरनारत सुभाष चंद कश्यप ने आरोप लगाया कि, तीनों घटनाओं की बृजपाल ने खेकड़ा कोतवाली पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई,लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। वह अभी तक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस की इसी निष्क्रियता के विरोध में पाठशाला पुलिस चौकी पर धरना शुरू किया गया है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि, पुलिस वाहनों से अवैध वसूली में तो सक्रिय बनी हुई है, लेकिन नाक के नीचे हो रही चोरी की घटनाओं को रोक नहीं रही है और ना ही घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ रही है ,जबकि उनकी आजीविका दुकान की आमदनी से ही चलती है। बदमाश उसी दुकान से तीन बार मे पांच लाख रुपए से ज्यादा के जूते चप्पल चोरी कर चुके हैं। उन्होंने घटनाओं का खुलासा होने और बदमाशों के पकड़े जाने तक धरना जारी रखने की घोषणा की।

धरने को भारतीय किसान युनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन दिया और धरने में शामिल हुए। शाम तक चले धरने में मोनू, सुनील, अंकित, राजकुमार, कालूराम, भंवर सिंह, खाफ चौधरी बबली चौधरी, भाकियू टिकैत के जगपाल सिंह, सुधीर धामा, सुभाष चंद, संजय चौधरी, कंवरपाल, पीडित परिवार की रेखा, रामकली, बबीता, कमलेश, सरोज, रौशनी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *