जिम्मेदारी को निभाने के लिए की गांववासियों से सहयोग की अपील
लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
बागपत। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे डॉ सुभाष गुर्जर का निरोजपुर गुर्जर में जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ सांसद डॉ राजकुमार सांगवान भी उपस्थित रहे।इस दौरानजैसे ही डॉ गुर्जर गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने फूलों की मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी द्वारा जिलाध्यक्ष के रूप में सुभाष गुर्जर की नियुक्ति से अति उत्साहित ग्रामीणों ने कहा, यह स्वागत केवल एक सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि उनके प्रति गांव वालों के अटूट स्नेह और विश्वास का भी प्रमाण है।
डॉ सुभाष गुर्जर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भावुक स्वर में कहा, “मैं अपने गांव के लोगों का आशीर्वाद लेने आया हूं। मेरे लिए यह सम्मान नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। आप सबका साथ और आशीर्वाद मुझे और भी मजबूत बनाता है।
इस मौके पर सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा, “डॉ सुभाष गुर्जर के जिलाध्यक्ष बनने से जिले में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। हम सब मिलकर क्षेत्र में ऐसे काम करेंगे, जो यहां के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।”गांव के बुजुर्गों ने डॉ गुर्जर को आशीर्वाद देते हुए उनकी तारीफ की, वहीं युवाओं ने उनके नेतृत्व को सराहा और भविष्य के प्रति उम्मीद जताई।
इस दौरान पूरे गांव में एक उत्सव जैसा माहौल था, जो इस बात का प्रतीक है कि डॉ सुभाष गुर्जर अपने गांव और क्षेत्र के लोगों के दिलों में विशेष स्थान रखते हैं।कार्यक्रम में डॉ कुलदीप उज्ज्वल, डॉ अजय तोमर विधायक, अमित चिकारा, अश्वनी तोमर, ओमबीर तोमर, पहलाद मास्टर, नरेंद्र भाटी, विनोद गुर्जर, नेपाल प्रधान, बिरम सिंह, धूम सिंह, धर्मवीर भगत जी,सुरजी, ओम प्रकाश प्रधान,संदीप प्रधान, सुनील डागर आदि उपस्थित रहे।