लोकतंत्र वाणी / मुकेश शर्मा
गढ़मुक्तेश्वर।
गढ़मुक्तेश्वर के बारादरी मैदान में रामलीला में कुंभकरण एवं मेघनाद वध तथा सुलोचना सती का मंचन हुआ। राम दरबार की आरती आए हुए अतिथि राकेश यादव, गौरव यादव, जगबीर चौहान, मनीष सागर, मनोज मलिक, अनुज वर्मा , जयदीप रावत ,अंकित शर्मा एडवोकेट ने की। फायर ब्रिगेड के सीओ मनु शर्मा का रामलीला कमेटी के पदाधिकारीयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रामलीला मैदान में मंच पर हुई लीला में दूत रावण को लक्ष्मण के जीवित होने का समाचार देते हैं। रावण के कहने पर कुंभकरण को जगाया जाता है।
रावण उसे सारा वृत्तांत बताते हैं, इस पर कुंभकरण सीता हरण को गलत बताता है, लेकिन भाई रावण की आज्ञा के बाद कुंभकरण युद्ध में कूद जाता है। भगवान राम कुंभकरण का वध कर देते हैं। मेघनाद बदला लेने के लिए पूरे रामादल को नागपाश में बांध देता है। जामवंत से युद्ध होता है। नारद के कहने पर गरुड़ नागपाश से मुक्ति दिलाते हैं। श्रीराम की आज्ञा पाकर लक्ष्मण मेघनाद का वध कर देते हैं। मेघनाद की पत्नी सुलोचना सती हो जाती है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कौशल पांडियान महामंत्री रमन शर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता, पवन शर्मा, टिंकू शर्मा, राहुल शुक्ला, करन राय गौतम, अंशुल वर्मा गुरुजी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशुतोष जी, निखिल जी,शोभित ठाकुर, डॉ ज्ञान स्वरूप शर्मा, जतिन शर्मा, शक्ति शर्मा सहित हजारों राम भक्त मौजूद रहे।