लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
बिनौली। जनपद की फजलपुर सुंदरनगर ग्राम पंचायत की सभी जानकारी अब एक क्लिक पर मिलेगी। इसके लिए शुक्रवार को ग्राम पंचायत की वेबसाइट लांच की गई, जिससे ग्रामीणों कों सभी जानकारी मिल सकेगी।
पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम अब ग्रामीण अंचल में भी साकार हो रही है, जिसके तहत ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत के प्रयास से फ़जलपुर गांव को डिजिटल बनाने के लिए तथा ग्रामीणों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु एक वर्ष पूर्व हेल्पलाइन लांच की गई थी। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए डिजिटल हेल्पलाइन का नंबर दिया गया था। इसी क्रम में अब ग्राम पंचायत की एक वेबसाइट लांच की गई है, जिसको क्लिक करने पर ग्रामीणों को सभी जानकारी मिल सकेगी।
ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव को डिजिटल बनाने के लिए गांव की fazalpursundarnagar.com वेवसाईट शुरू की गई है। इससे गांव के विकास, कराये गए कार्य, आय व्यय, पेंशन, परिवार रजिस्टर, जन्म मृत्यु, राशन कार्ड आदि सहित सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी, जिससे ग्रामीणों को सुविधा होगी।