लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गाजियाबाद । एस.आर.एम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, दिल्ली-एन.सी.आर कैंपस में आनंदोत्सव 2024 के तहत, नवरात्रि का उत्सव मनाने के लिए एक शानदार डांडिया नाइट का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य छात्रों, फैकल्टी, और स्टाफ को एक साथ लाकर एक रंगीन, संगीतमय, और सांस्कृतिक शाम का आनंद प्रदान करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत देवी आरती से हुई, जो नवरात्रि की शुभता और आध्यात्मिकता का प्रतीक रही। इसके बाद डांडिया/गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य कला का शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, आरज़ू क्लब द्वारा प्रस्तुत “महिषासुर मर्दिनी”नामक सांस्कृतिक नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों का मनोरंजन किया, जो नारी शक्ति और विजय का संदेश देती है। इसके बाद डांडिया नाइट शुरू हुई, जिसमें छात्र, फैकल्टी और स्टाफ ने नवरात्रि की खुशियों और उमंग में झूमते हुए भाग लिया।
समारोह के समापन पर, हम एस.आर.एम आई.एस.टी के निर्देशक डॉ. एस. विश्वनाथन, डीन डॉ. आर.पी. महापात्रा ,डीन साइंस एंड ह्यूमैनिटीज डॉ॰ नवीन अहलावत ,डीन एफ.एम.एस डॉ एन.एम. मिश्रा,डीन आई.क्यू.ए.सी डॉ धौम्या भट्ट का हार्दिक धन्यवाद करते हैं। उनके मार्गदर्शन और प्रेरक संदेश ने इस आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।