नेत्रदान को अपने परिवार की परंपरा बनाएं :ईश्वर अग्रवाल

जियालाल प्रेमवती सम्मान पाकर झूम उठी छात्राएं

लोकतंत्र वाणी / सीआर यादव

अमींनगर सराय।39 वें राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़े के अंतर्गत जिला रेड क्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी ,मंडल 321 सी वन के संयुक्त तत्वाधान में हुई पोस्टर, पेंटिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में विजेता पुरस्कृत किए गए।

आचार्य जय सागर कन्या इंटर कालेज में हुई पोस्टर प्रतियोगिता में इस्माईला प्रथम ,सानू सैकिंड तथा स्लोगन प्रतियोगिता में अनम त्यागी व सादिया को प्रथम व शिबा को सैकिंड घोषित कर पुरस्कृत किया गया।सभी को दृष्टिदूत व एमजेएफ लॉ अभिमन्यु गुप्ता पीएमजेएफ ला ईश्वर अग्रवाल, ला विभोर जिंदल सचिव ला राकेश बंसल अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ ला पवन सिंगल एवं ला संजय गर्ग जिला अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल ने जियालाल प्रेमवती सम्मान स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर ईश्वर अग्रवाल ने कहा कि, सभी को अपने परिवार में नेत्रदान की परंपरा प्रारंभ करनी चाहिए। मृत्यु उपरांत नेत्रदान से दो व्यक्तियों के जीवन में रोशनी आ जाती है । लायन अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि,श्री ईश्वर अग्रवाल जी ने अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में जियालाल प्रेमवती पुरस्कार की स्थापना की है , जो 15 विद्यालय के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाएगा । इस दौरान प्रधानाचार्य अनीता जैन प्रतियोगिता संयोजिका अनीता शर्मा ,अनू कौशिक हेमपुष्पा शर्मा, सारिका शर्मा, कनिका जैन आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।कार्यक्रम का संचालन कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *