ग्रामीणों द्वारा लाठी डंडो आदि से किए गए हमले में एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मी घायल, पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त
लोकतंत्र वाणी / आशीष चंद्रमौलि
बडौत।तहसील क्षेत्र के रमाला थानांतर्गत बूढ़पुर गांव में पुलिस टीम पर विगत रात्रि हुए हमले के मामले में पुलिस ने अभी तक 11अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्यों की तलाश जारी है। यह हमला उस समय हुआ, जब पुलिस एक युवक के साथ हो रही मारपीट की सूचना पर बूढपुर गांव पहुंची थी।
इसी दौरान पुलिस की मौजूदगी से नाराज ग्रामीणों ने नोकझोंक के बाद पुलिस टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया तथा पत्थरों की भी वर्षा की गई। इस हमले में पुलिस की गाड़ी और एक बाइक को भी नुकसान पहुंचाया गया। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया गया, जिसमें एक दरोगा सहित दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
15 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद, पुलिस ने 15 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मांगा, सोनू, कासिम, आजाद, अरमान, साहिल, छोटू, उस्मान, शहजाद बिल्लू और मुन्ना आदि शामिल हैं।
बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि,पुलिस पर हुए इस हमले के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।कहा कि ,अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम काम कर रही हैं और उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।