जिलाधिकारी ने खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सुलझाया पति- पत्नी का विवाद

तीनों तहसीलों में प्राप्त 116 शिकायतों में से 19 का मौके पर ही निस्तारण

खेकड़ा तहसील में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कैंप के जरिये लोग हुए लाभान्वित

जिलाधिकारी की पहल पर उनकी अध्यक्षता वाले तहसील दिवस पर लगे दिव्यांग कैंप में तत्काल बने प्रमाण पत्र

लोकतंत्र वाणी / योगेश कौशिक

बागपत।प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण के उद्देश्य से तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें खेकड़ा तहसील में 41 शिकायतें प्राप्त हुईं ,जबकि मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए 7 दिन का समय संबंधित अधिकारियों को दिया।

इस दौरान खेकड़ा के विजय कुमार व उसकी पत्नी शोभा यादव का आपसी पारिवारिक झगड़ा, जो पति-पत्नी के मध्य काफी समय से था और दोनों ही परेशान हो रहे थे, जिलाधिकारी ने मौके पर ही झगड़े का निस्तारण कराया और कहा कि परिवार के साथ खुशी से रहें। उन्होंने पति को निर्देशित किया कि, पत्नी को परेशान न करें, आपस में अच्छे रहने से ही परिवार अच्छा रहता है।

बड़ौत तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 38 शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें 4 का निस्तारण किया गया,दूसरी ओर बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 37 शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव हो ,इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है।कहा कि, तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण 7 दिन में सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए, ताकि निराकरण गुणवत्तापरक रूप से सुनिश्चित किया जा सके।संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के संदर्भ का निस्तारण अधिकारी एक सप्ताह के अंतर्गत अवश्य कर लें, अगर कोई शिकायत संवेदनशील है, उसकी समय अवधि जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार 7 दिन और बढ़ा दी जाती है अधिकतम शिकायत का निस्तारण 14 दिन में हो जाना चाहिए।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में आज खेकड़ा तहसील में दिव्यांग कैंप व अन्य सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कैंप भी लगाए गए व उन्हें लाभान्वित किया गया।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने 8 दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

इस अवसर एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, सीओ प्रीता सिंह ,जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे , सहायक खाध आयुक्त मानवेंद्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ,जिला गन्ना अधिकारी , अधिशासी अधिकारी खेकड़ा केके भड़ाना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *