उ.प्र. सरकार द्वारा जनपद गाजियाबाद में हिन्दी भवन, लोहिया नगर में आंगनबाडी कार्यकत्र्रियों/सहायिकाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा आशा कार्यकर्ताओं के साथ सातवें राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2024 में पोषण माह का आयोजन

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद।

श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास द्वारा किया गया

श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार,उ0प्र0 सरकार द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्र्रियों का मनोबल बढाते हुए पूर्ण ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने के लिए कहा

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना लोनी के अन्तर्गत खोडा की आंगनबाडी कार्यकत्र्रियों द्वारा लोकगीत का प्रस्तुतीकरण भी किया गया

राज्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली मुख्य 20 सेविकाओं आंगनबाडी कार्यकत्र्रियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।

श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार,उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद गाजियाबाद में हिन्दी भवन, लोहिया नगर में आंगनबाडी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा आशा कार्यकर्ताओं के साथ सातवें राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2024 में पोषण माह का आयोजन करते हुए उनसे संवाद किया गया। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष माह सितम्बर, में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। सातवें राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2024 का मुख्य थीम एनीमिया (टेस्ट, ट्रीट,टाॅक), वृद्वि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढाई भी और बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी है। श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार,उ0प्र0 सरकार द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्रियों का मनोबल बढाते हुए पूर्ण ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने के लिए कहा गया तथा पोषण की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना लोनी के अन्तर्गत खोडा की आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा लोकगीत का प्रस्तुतीकरण भी किया गया l जिसके सम्बन्ध में मंत्री द्वारा कहा गया कि इस लोकगीत के माध्यम से आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा दी जानी वाली प्रत्येक सेवाओं का वर्णन बहुत ही सरल एवं अच्छे तरीके से ग्राम वासियों को दिया जा सकता है। राज्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली मुख्य सेविकाओं श्रीमती ब्रिजेश, श्रीमती नीलम, श्रीमती विनीता,श्रीमती रचना तोमर, श्रीमती सीमा तथा 20 आंगनबाडी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार,उ0प्र0 सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन करते हुए पोषण पोटली का वितरण किया गया तथा विभागीय स्टाॅल का निरीक्षण किया गया। महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव योजना के अन्तर्गत केक काट कर बेबीकिट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डा0 मन्जू शिवाच, विधायिका, मोदीनगर, श्री सतपाल प्रधान जिलाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शशि वाष्र्णेय, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, श्रीमती विनीता चन्द्रा, श्रीमती शारदा, श्रीमती स्वाती केसरवानी, श्रीमती शिवानी गुप्ता एवं श्री रूपांश कुमार जैन बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त मुख्य सेविका, आंगनबाडी कार्यकत्र्री, स्वयं सहायता समूह की महिलायें तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *