मण्डल आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में मोदीनगर एवं जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सदर तहसील में तहसील दिवस सम्पन्न

तीनों तहसीलों में 175 शिकायतें दर्ज, 15 का मौके पर निस्तारण, शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए अधिकारियों ने आदेश

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद। प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को होने वाले तहसील दिवस के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में तहसील दिवस संपन्न हुआ।
मोदीनगर तहसील में मण्डल आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने तहसील में अधिकारियों के कार्य प्रणाली की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनकी अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 73 शिकायत प्राप्त हुई और 05 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर श्री अमित कुमार, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एसीपी मोदीनगर श्री ज्ञान प्रकाश, तहसीलदार श्री अरुण अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
जनपद गाजियाबाद के सदर तहसील में जिला अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ जिसमें 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, कहा की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, डीसीपी सिटी श्री राजेश कुमार चौरसिया, जीडीए सचिव श्री राजेश सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार यादव, एसडीएम श्री अरुण कुमार दीक्षित, तहसीलदार श्री रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
लोनी तहसील में एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस मौके पर 53 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम श्री राजेंद्र सिंह, एसीपी लोनी श्री सूर्यबली मौर्य, तहसीलदार श्री जयप्रकाश सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
इस प्रकार जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में कुल 175 शिकायतें आई और 15 का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष शिकायतों के लिए अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *