सरकार के मंशा हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए योजनाओं का लाभ: श्री असीम अरुण
जनपद में कहीं भी ना हो गंदगी, सरकार की मंशा- स्वच्छ माहौल में रहे जनता:राज्य मंत्री स्वतंत्र परिवार श्री असीम अरुण
लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में श्री असीम अरुण सामाजिक कल्याण और एससी/एसटी कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की अध्यक्षता में जनपद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान माननीय मंत्री द्वारा कूड़ा निस्तारण, आईटीआई के तहत दाखिले, औद्योगिक क्षेत्र के बने पार्कों की स्थिति सहित अन्य जनहित, पर्यावरणहित एवं सौंदर्यकरण से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई।
स्वच्छकारों को दीजिए सम्मान
मंत्री ने कहा कूड़े का निस्तारण समय-समय पर किया जाना चाहिए, यह एक महत्वपूर्ण कार्य है, इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही या असंवेदनशीलता नहीं बरती जानी चाहिए। कूड़ा उठाना एवं निस्तारण करना एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है। कूड़े को पृथक करते हुए उसमें खाद्य योग्य कूड़े का खाद बनाई जाए। इससे आपका स्वास्थ्य और शहर के सौंदर्य करण पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। हमें चाहिए कि हम सभी को अपना जनपद साफ व स्वच्छ बनाना है, इसके साथ ही स्वच्छ कारों को सम्मानित करना चाहिए एवं उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए यह हम सभी की जिम्मेदारी है।
आरटीई का हो 100 प्रतिशत रिजल्ट
मंत्री जी ने आरटीई के तहत होने वाले दाखिलों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार आरटीई के तहत गरीब बच्चों के एडमिशन होने ही चाहिए, यह कार्य 100% होना चाहिए। इस मामले में किसी भी विभागीय अधिकारी या स्कूलों द्वारा कोई भी लापरवाही बरती जाती है तो इस मामले को विशेष रूप से देखा जाए। किसी भी पात्र व्यक्ति को उसके हक से वंचित न रखा जाए, हर किसी को उसका हक मिलना चाहिए। जिन स्कूलों के द्वारा आरटीआई के तहत एडमिशन नहीं लिए जा रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी मान्यता रद्द करने के लिए पत्र लिखा जाए।
औद्योगिक क्षेत्र में बने पार्कों का हो सौंदर्यकरण
राज्य मंत्री श्री असीम अरुण ने औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों द्वारा बनाएं पार्कों की स्थिति के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में बने पार्कों का सौंदर्यकरण होना बेहत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को पार्कों के सौंदर्यकरण को अनिवार्यता से लें। इस कार्य के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाए।
ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण से असंतोष शिकायतकर्ताओ को अधिकारियों को कराया रूबरू,
कहा- क्यों संतोष नहीं मिला शिकायत के निस्तारण से
बैठक के दौरान मंत्री जी ने आइजीआरएस ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने वालों में से जिन लोगों द्वारा असंतोषजनक फीडबैक दी गई है उनमें से कुछ लोगों को बैठक के दौरान बुलाया गया उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा की क्यों शिकायत कर्ता असंतोष है उसके संबंध में अधिकारियों द्वारा सटीक जवाब दिए गए। जिससे असंतोष शिकायत करता संतोषजनक दिखाई दिए। माननीय मंत्री जी ने कहा कि जो भी शिकायतें ऑनलाइन या ऑफलाइन आपके पास आती हैं उनका पूर्ण गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए।
बैठक में महानुभावों उपस्थिति
बैठक में मुख्य रूप से महापौर, लोनी विधायक, मुरादनगर विधायक, मोदीनगर विधायक, धौलाना विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, भाजपा महानगर अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, जीडीए वीसी, नगर आयुक्त, सीडीओ सहित अन्य महानुभाव एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।