गन्ने का भाव 500 रुपये कुंतल तथा दूध 100 रुपये हो, तब होगा किसानों का कुछ गुजारा : नरेश टिकैत

किसी सरकार में किसान की इतनी अनदेखी नहीं हुई, जितनी भाजपा सरकार में हो रही है

हमने सरकार को बहुत समय दिया, अब बस से बाहर

लोकतंत्र वाणी / डॉ.योगेश कौशिक

बागपत।नरेश टिकैत ने बागपत के दोघट कस्बे में साफ कहा कि, किसी सरकार में नहीं हुई किसानों की अनदेखी, जितनी भाजपा सरकार में हो रहीं है। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, हमने सरकार को दिया बहुत समय, अब बस से हुआ बाहर

भाकियू सुप्रीम नरेश टिकैत ने कहा , हमारे नेता खेती किसानी से जुड़े हुये हैं, लेकिन बीजेपी में जाते ही पता नहीं उन्हें क्या हो जाता है ,बोलने को तैयार नहीं । उन्होंने कहा, देश में बेरोजगारों की फौज ख़डी हो गई है तथा खेती किसानी से युवाओं का हुआ मोह भंग हो रहा है, यही वजह है कि, ग्रामीण क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में शहर की और पलायन कर रहे हैं।
टिकैत बोले, किसानों के सम्मान को ठेस पहुंच रहीं है तथा पूर्व में भी किसानों को गलत शब्दों से नवाजा गया था । दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए उन्होंने कहा, सरकार करें दूध का भाव 100 रुपये लीटर,तब होगा किसानों का कुछ गुजारा । भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि, सरकार की अनदेखी के कारण ही किसान आंदोलन करने पर मजबूर हुआ है। सरकार द्वारा किसानों को आतंकवादी व खालिस्तानी बोलना गलत है।

दोघट कस्बे में भाकियू नेता राजेंद्र चौधरी के पिता तथा अपने बहनोई शिवकुमार की पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे थे। पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे चौधरी नरेश टिकैत ने यज्ञ में भाग लेकर आहुति दी। इसके बाद पत्रकारों को वार्ता के दौरान उक्त बातें कही।

चौ नरेश टिकैत ने कहा, सरकार किसानों की अनदेखी कर उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। किसान को उसकी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है, जबकि देश में बिजली, खाद, पानी, तेल, उर्वरकों आदि पर मंहगाई की मार झेलने पर किसान मजबूर बना दिया है। अपने हक के लिए किसान आंदोलन करता है ,तो उसे सरकार आतंकवादी एवं खालिस्तानी कहती है ,जो गलत है।कहा कि, दिल्ली बॉर्डर पर धरने के दौरान किसानों को सरकार की तरफ से यह सब सुनने को मिला था।

उन्होंने कहा,सरकार को गन्ना भाव 500 रुपए घोषित कर देना चाहिए, इससे कम गन्ना भाव किसान के लिए नुकसान का होगा। कहा कि, सरकार जगह जगह हाइवे निकाल रही है, लेकिन किसान को एक समान मुआवजा नहीं दिया जाता है। सरकार से दूध के दाम भी कम से कम 100 रूपए लीटर करें।

इस मौके पर यशपाल सिंह, देवेंद्र चौधरी, योगेंद्र चौधरी, ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर, राजीव प्रधान, राजेंद्र सिंह, तेजपाल धनौरा, अब्बास चौधरी, धर्मेंद्र राठी, बिजेंद्र प्रधान, संजीव चौधरी, वीरेश तोमर, संजीव ठेकेदार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *