ओलंपियन विनेश फोगाट से चुनावी दंगल में उतरी बागपत की बहू लेडी खली कविता दलाल, आप ने बनाया प्रत्याशी

लोकतंत्र वाणी / डॉ.योगेश कौशिक

बागपत। खेल प्रेमियों के बीच द ग्रेट लेडी खली के नाम से प्रसिद्ध देश की पहली डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला रेसलर कविता दलाल अब ओलंपियन विनेश फोगाट से चुनावी कुश्ती लड़ेंगी।उन्हें आप ने अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनावी दंगल में उतारा है।

हरियाणा के जींद की रहने वाली बागपत के बिजवाड़ा गांव की बहू कविता दलाल को आम आदमी पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है , जिससे बागपत से ससुराल पक्ष के लोग भी कविता को चुनाव लड़ाने के लिए वहां जाएंगे। हरियाणा के जींद जिले के मलवी गांव की रहने वाली कविता दलाल की वर्ष 2009 में बागपत के बिजवाड़ा गांव के वॉलीबाल खिलाड़ी गौरव तोमर से शादी हुई थी। कविता ने विदेशों तक वेट लिफ्टिंग में सोने के तमगे जीतकर अपना परचम लहराया था। वह उस समय चर्चा में आईं, जब वह भारतीय परिधान सूट सलवार में डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में उतरीं। वह भारत की पहली डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला रेसलर बनी थीं। वह द ग्रेट खली को अपना गुरु मानती हैं और उनको द ग्रेट लेडी खली के नाम से भी जाना जाता है।

आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल की इसी ख्याति को देखते हुए ही जुलाना विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर कांग्रेस पहले ही ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को अपना प्रत्याशी बना चुकी है। इस तरह दो दिग्गज महिला पहलवान चुनावी मैदान में उतरी हैं और दोनों के बीच कड़ी चुनावी जंग होगी। वहीं कविता को आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी बनाने पर गांव बिजवाड़ा में ससुर बिजेंद्र तोमर, सास उमा देवी, जेठ राजीव तोमर, पूर्व प्रधान अरविंद तोमर सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जताई है तथा उसके लिए मतदाताओं को वोट देने के लिए मुहिम चलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *