16 लोगो ने मकान बना किया था कब्जा
लोकतंत्र वाणी / नीतीश कौशिक
बागपत।खट्टा प्रह्लादपुर गांव में ग्राम समाज की भूमि पर ग्राम प्रधान सहित 16 लोगो ने मकान बनाकर कब्जा किया हुआ था । प्रशासन के आदेश पर तहसील प्रशासन की टीम ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन चला 8 लोगों से जगह खाली करायी गयी ,जबकि अन्य लोगों पर भी जल्द कार्यवाही होगी। कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
बता दें,खट्टा प्रह्लादपुर गांव में खसरा 2399 में लगभग एक हेक्टेयर भूमि ग्राम समाज की भूमि है ,जिसे संज्ञान में लेते हुए तहसील प्रशासन टीम ने जमीन कब्जामुक्त कराने के लिए बुधवार को नायब तहसीलदार अनीता गुप्ता पिलाना, दीपक शर्मा कानूनगो, मोहित व सचिन लेखपाल मय फोर्स के साथ जेसीबी मशीन लेकर खट्टा प्रह्लादपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि, ग्राम प्रधान क्षमा देवी पत्नी किशन,मानसिंह पुत्र धर्मसिंह, भूल सिह, चरणसिंह, संजय,सज्जू कुलदीप सहित 16 लोगों के उक्त जमीन पर मकान बने हैं,जिसमे से तहसील प्रशासन टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रेमपाल,उम्मेद,टीटू,ऋषि, सजीव,बिजेन्द्र, सोहनपाल, ब्रजपाल के बनाये गये घरो को गिराकर कब्जा मुक्त कराया गया ,जबकि बाकी लोगों की जमीन से भी जल्द कब्जा मुक्त कराया जायेगा । नायब तहसीलदार अनीता गुप्ता ने बताया कि, यह जमीन ग्राम समाज की है, तहसील प्रशासन के आदेश अनुसार यह जमीन खाली करायी गयी है। बाकी लोगो के बारे मे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है ,जल्द वह भी खाली करायी जायेगी।