लोकतंत्र वाणी / अमित जैन
छपरौली।दुकान में कुंबल लगाकर मोबाइल की दुकान से 8 लाख रुपये के मोबाइल चोरी की घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस अभी भी खाली हाथ।सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद घटना का खुलासा न होने से व्यापारियों में आक्रोश। थाने पर पहुंचकर किया प्रदर्शन।थाना प्रभारी ने दिया रविवार तक घटना के खुलासे का आश्वासन
कस्बे के रहने वाले शिवम पुत्र विपिन कुमार निवासी पट्टी धनकोशिया की बस अड्डे के पास ही मोबाइल की दुकान है । सोमवार को सुबह करीब 4 बजे के करीब अज्ञात चोरों ने कुंबल लगाकर नगर पंचायत के सामने चौहान मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से करीब सात लाख रुपए के मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे।सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के बाद भी घटना के तीन दिन बाद तक स्थानीय पुलिस द्वारा अभी तक चोरों को पकड़ा जा सका और न ही घटना से संबंधित कोई ठोस सूत्र ही मिला।
खुलासा न होने से आक्रोशित कस्बे के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित व्यापारी थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए बाज़ार बंद करके धरने की चेतावनी देते हुए बोले कि, घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए ,नहीं तो सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद करके थाने के सामने धरने पर बैठेंगे। जिस पर थाना प्रभारी छपरौली द्वारा व्यापारियों को रविवार तक का समय दिया गया है।थाना प्रभारी के आश्वासन पर व्यापारी अपने गंतव्य को चले गए। वहीं पीड़ित व्यापारी शिवम चौहान ने कहा कि, रविवार तक यदि चोरी का खुलासा नहीं हुआ, तो सोमवार को हम सभी थाने के सामने धरने पर बैठ जाएंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद जैन, जिनेंद्र जैन, मनोज जैन, अंकित जैन, मोनू जैन, कृष्णपाल उपाध्याय, महेश शर्मा, राजीव जैन, सोनू गुप्ता, संजय जैन, शिवम चौहान, रितिक चौहान आदि व्यापारी उपस्थित रहे।