डा.मनोज बिश्नोई सर्वसम्मति से चुने गए कार्यकारणी के अध्यक्ष
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत। नगर के ठाकुरद्वारा मंदिर में एक खुली बैठक व विचार गोष्ठी में सर्वसम्मति से रामलीला कमेटी का गठन किया गया तथा इसबार रामलीला का मंचन विशेष तैयारियों के साथ ही भव्य व आकर्षक बनाने का निर्णय लिया गया।
बता दें कि, बड़ौत नगर में इस वर्ष भव्य रामलीला के उद्देश्य से कमेटी भी सर्वसम्मति से चुनी गई । कमेटी में संरक्षक मंडल के रूप में घनश्याम शर्मा सुधीर मान आचार्य पवन कुमार युगल किशोर गर्ग देव कुमार शर्मा डीके जैन हरीश मोहन सर्राफ योगेश लखीरा दिनेश गुप्ता विजेंद्र शर्मा प्रतिभा डिमरी के साथ ही अध्यक्ष सर्वसम्मति से डा मनोज बिश्नोई को चुना गया , वहीं उपाध्यक्ष इंजी लोकेश वत्स, ब्रजेश शर्मा उपाध्यक्ष,महामंत्री प्रमोद गुप्ता सह सचिन गुप्ता कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा प्रचार मंत्री नीरज वत्स सह संगठन मंत्री डा राजीव गुप्ता विधि समिति संदीप शर्मा आकाश बंसल वंदना गुप्ता अमित वशिष्ठ मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा संदीप शर्मा आदि पर सहमति बनी। बाकी समिति नवनियुक्त अध्यक्ष डा मनोज बिश्नोई तथा संरक्षक मंडल के साथ बैठकर बनाएंगे।
बैठक में तय किया गया कि,इस वर्ष दिल्ली व इंडोनेशिया की तरह साजसज्जा, संवाद,कथा और दृश्यांकन पर विशेष ध्यान देते हुए उसे भव्य रूप में मंचन किया जाएगा।वहीं मेले का आयोजन किया जाएगा । खुली बैठक में आलोक शर्मा रविंद्र आर्य वैभव गुप्ता सचिन खोखर ममता अरोड़ा हिमांशु गोयल दीपांशु शास्त्री अभिमन्यु शर्मा दीपक कटारिया दीपक शर्मा मनोज पूनिया सतीश कुमार प्रजापत कुलदीप वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।