लोकतंत्र वाणी / आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत। किसी भी मृत्यु पर तेरहवीं रस्म व पगड़ी के कार्यक्रम हवन तक सीमित रखने तथा समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए चौरासी चौधरी पं सुभाष शर्मा ने सभी थांबा चौधरियों सहित समाज के गणमान्य से सक्रिय सहयोग का आह्वान किया है।
चौधरी चौरासी देशखाप पं सुभाष शर्मा के पट्टी चौधरान स्थित आवास पर ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर चौधरी देशखाप पं सुभाष शर्मा जी के नेतृत्व में गणमान्य लोग उपस्थित रहे, उन्होंने समाज में फैली दहेज प्रथा, शादी ब्याह में फिजूल खर्ची एवं युवा पीढ़ी में आपराधिक प्रवृत्ति व बढ़ते पारिवारिक विवादों को रोकने के लिए आपसी मिलजुल कर निस्तारण करने पर जोर दिया। वहीं युवाओं में बढ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए घर परिवार के बड़े बुजुर्गों सहित समाज के वरिष्ठ नागरिकों से सहयोग का आह्वान किया गया।
बैठक में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पं राकेश शर्मा ने किसानों के नलकूपों पर बिजली मीटर लगाने का विरोध किया तथा एकता ,आपसी सौहार्द एवं मजबूत भाईचारा बढाते हुए आगामी पीढ़ी को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि, ब्राह्मण समाज को गांव-गांव जाकर एकता के सूत्र में बांधने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में चौधरी चौगामा आदेश शर्मा, चौधरी महेंद्र गौड,बड़ौत ब्लॉक अध्यक्ष राममेहर शर्मा बीडीसी, थांबा चौधरी बामडोली हरिओम शर्मा, थांबा चौधरी पट्टी बारु ओमकार दत्त शर्मा, सचिव लोकेश वत्स,ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश शर्मा,तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा नांगल,विक्रम प्रधान,प्रमोद शर्मा बेगमाबाद गढ़ी,श्रद्धानंद शर्मा अनिल शर्मा, रामकुमार शर्मा जिवाना, बिल्लू शास्त्री, चौधरी वेदप्रकाश शर्मा नरेंद्र शर्मा,पूर्व तहसीलदार विजेंद्र भारद्वाज सोमदत शर्मा एवं अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।