राजस्थान के जहारवीर दर्शन करने जा रहे तीर्थ यात्रियों से भरी बस टकराई, 20 घायल, 8 गंभीर, 4 मेरठ रैफर

जिलाधिकारी ने जाना घायलों का कुशल क्षेम,बेहतर उपचार के दिए निर्देश

लोकतंत्र वाणी / नीतीश कौशिक

बागपत। सुबह समय करीब 11 बजे तीर्थ यात्रियों से भरी एक मिनी बस पिलाना भट्टे के पास मेरठ -बागपत रोड़ पर बने रेलवे के हाइट गेज के खम्भे से टकरा गई, जिसमें सवार सभी तीर्थ यात्री घायल हो गये।गंभीर रूप से घायल 8 यात्रियों में से 4 को मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया तथा शेष 4 का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।बाकी घायलों को उनके परिजन उपचार के उपरांत अपने साथ लेकर चले गए।

बता दें कि, तीर्थ यात्रियों से भरी यह मिनी बस जो खतौली से राजस्थान के बांगड़ क्षेत्र में बाबा जहारवीर के दर्शन करने जा रही थी, रेलवे हाइट गेज गेट के खम्भे से टकरा गयी।बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा घायलों को जल्दी से जिला अस्पताल भिजवाया।मिनी बस मेरठ की तरफ से आ रही थी।जनपद बागपत के पिलाना भट्टा तिराहे पर बने हाइट गेज पिलर से मिनी बस के टकराने से बस में सवार सभी तीर्थयात्री घायल हो गए । यात्रियों को स्वास्थ्य उपचार देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलाना व जिला अस्पताल बागपत में घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया है।मौके पर पहुंचकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने घायल यात्रियों का कुशल क्षेम जाना और उनके स्वस्थ होने की कामना की तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को गुणवत्ता के साथ स्वास्थ्य उपचार देने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि, सर्जन ,इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ,ईएनटी सर्जन सहित आदि स्टाफ सभी घायलों को स्वास्थ्य उपचार देने में लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *